18 July 2010

कान में कहकर गया

उड़ गया मधुपान कर
कोई मधुप
और पहरों काँपता-सा
रह गया जलजात कोई !
सुर्ख चेहरे हो गए
जलकुंभियों के
कान में कहकर गया
कुछ बात कोई !!

डाकियों के का़फिले
फिर चल पड़े हैं
गंध-भीनी चिट्ठियाँ
लेकर परों में
गाँव के रिश्ते
सरोवर से जुड़स हैं
लग गई फिर पहुँचने
पुरइन घरों में
हो गया ऐसा असर
फिर जादुई है
कुछ दिनों से
सो न पाई रात कोई !
और पहरों काँपता-सा
रह गया जलजात कोई ......


बढ़ गई चिन्ता
सरोवर में बढ़ा जल
गात पुरइन ने बढ़ाया
जल सतह तक
घट गया जल
पर न घट सकता कमल-कद
अन्त तक जूझा हवा से
फिर फतह तक
है हमारे संस्कारों का पुरोधा
या सुरभि के सिन्धु का
नवजात कोई ।
और पहरों काँपता-सा
रह गया जलजात कोई ......


-डा० जगदीश व्योम

5 comments:

ओमप्रकाश यती said...

सुन्दर नवगीत......साधुवाद

आलोक सिन्हा said...

बहुत बहुत सुन्दर मधुर नव गीत |

आलोक सिन्हा said...

बहुत बहुत सुन्दर मधुर नव गीत

डॉ सुनीता यादव Dr Sunita Yadav said...

सुंदर रचना . बधाई 💐

डॉ सुनीता यादव Dr Sunita Yadav said...

सुंदर रचना . बधाई 💐